‘मेरे प्रिय परिवारजन’, लोकसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले PM Modi ने देश के नाम लिखा पत्र

Arjun
By Arjun
रांची/डेस्क: आज लोकसभा चुनावों 2024 की तारीखों का ऐलान तीन बजे हो जाएगा. प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग आज इसकी घोषणा करेगा. बता दें कि आज विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा की जाएगी. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से एक दिन पहले यानि शुक्रवार को एक ख़त के माध्यम से देश के नाम एक संदेश जारी किया है.
एक दशक पूरा करने जा रहा आपका और हमारा साथ 
पीएम नरेंद्र मोदी ने पत्र में लिखा- ‘मेरे प्रिय परिवारजन आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है. मुझे विश्वास है कि हमें आपका समर्थन लगातार मिलता रहेगा. हम लगातार राष्ट्र निर्माण के लिए मेहनत करते रहेंगे और ये मोदी की गारंटी है. पीएम ने आगे लिखा कि मुझे 140 करोड़ भारतीयों का  समर्थन और विश्वास हमेशा प्रेरित करता है. जो लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है वो हमारे सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. परिवर्तनकारी परिणाम गरीबों, युवाओं,  किसानों, और महिलाओं के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक दृढ़ सरकार द्वारा किए गए ईमानदार प्रयासों का परिणाम हैं.प्रधानमंत्री ने आगे लिखा- आपके भरोसे के कारण ‘प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्के मकान’, आयुष्मान भारत के माध्यम से फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट, सभी के लिए बिजली, किसानों को वित्तीय सहायता, पानी और एलपीजी की पहुंच,मातृ वंदना योजना के जरिए महिलाओं को सहायता जैसी कई योजना सफल हो पाई है.
 
देश परंपरा और आधुनिकता के साथ बढ़ रहा आगे
पत्र में आगे उन्होंने कहा कि यह आप सब लोगों का विश्वास ही है जो मुझे देश के कल्याण के लिए साहसिक निर्णय लेने और उन्हें सुचारू रूप से लागू करने के लिए अपार शक्ति देता है.उन्होंने ये भी कहा कि हमारा देश परंपरा और आधुनिकता के साथ लेकर आगे बढ़ रहा है. देश के आज हर नागरिक को इस बात का गर्व है कि देश आगे बढ़ने के साथ-साथ अपनी समृद्ध संस्कृति का भी जश्न मना रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दशक में जहां अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व निर्माण हुआ है. वहीं दूसरी तरफ हमारी समृद्ध राष्ट्रीय और सांस्कृतिक विरासत का भी कायाकल्प हुआ है. लोकतंत्र की सुंदरता जनभागीदारी या सार्वजनिक भागीदारी में निहित है.
आपके विश्वास के कारण कई बड़े फैसले
प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में ये भी लिखा है कि आपके भरोसे के कारण ही हम अनुच्छेद 370 को हटाना,जीएसटी लागू करना,  संसद भवन का उद्घाटन,  तीन तलाक पर नया कानून,  संसद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन कानून जैसे कई  ऐतिहासिक और बड़े फैसले ले सके है.
मैं आपका इंतजार करूंगा
पीएम मोदी ने कहा कि जब हम एक विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं तो मुझे आपके विचारों, सुझावों और समर्थन की आवश्यकता है. वास्तव में मैं आपका इंतजार करूंगा. हम मिलकर अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. इसका मुझे विश्वास है.
Many big deci
Many big decisions because of your faith
The Prime Minister has also written in his letter that it is because of your trust that we can achieve many things like removal of Article 370, implementation of GST, inauguration of Parliament House, new law on triple talaq, Nari Shakti Vandan law to increase participation of women in Parliament, etc. Could take historic and big decisions

Community-verified icon
sions because of your faith The Prime Minister has also written in his letter that it is because of your trust that we can achieve many things like removal of Article 370, implementation of GST, inauguration of Parliament House, new law on triple talaq, Nari Shakti Vandan law to increase participation of women in Parliament, etc. Could take historic and big decisions

Share This Article
Leave a comment