hपाकिस्तान में इमरान खान के बगैर आम चुनाव होने जा रहे है । फिलाल अभी इमरान खान जेल में है और उन्हें चुनाव में सामिल होने से वंचित किया गया है । पाकिस्तान में 8 फरवरी को वोटिंग होने होने वाली है । ऐसे में आई जानते हैं की कैसे जो इमरान खान कल तक पाकिस्तान की सान थे , लेकिन अब उसी पाकिस्तान की जेल में है क्यों ?
पाकिस्तान में चुनाव इतने समय बाद क्यो ?
पाकिस्तान में दो दिन बाद चुनाव होने वाले है । वैसे तो ये चुनाव 2023 में नवंबर में ही हो जाने थे लेकिन पाकिस्तान के पास फंड न होने के कारण चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख आगे बड़ा दी।
हालाकि, पाकिस्तान में अभी जैसे हालात हैं ठीक वैसे ही हालात 2018 के वक्त थे । उस समय पीएमएल-एन के नेताओ को गिरफ्तार किया जा रहा था और नवाज शरीफ को जेल की सजा सुनाई गई थी और अब पीटीआई के नेताओ को गिरफ्तार किया जा रहा है और इमरान खान को जेल मे कैद किया गया है ।
आखिर इमरान खान पर क्या क्या आरोप हैं ?
सत्ता से बेदखल होने के बाद इमरान खान पर 150 से भी ज्यादा केश दर्ज किए गए हैं। पिछले एक हफ्ते मे इमरान खान को तीन अलग अलग मामलो में जेल हुई है ।
पिछले हफ्ते इमरान खान को ‘साइफर केश’ में 10 साल तक जेल की सजा सुनाई गई है , क्युकी उनपर सिक्रिट लीक करने के मामले में दोषी ठहराया गया है । इसके अगले ही दिन 31 जनवरी को इनको ‘तोशाखाना मामले’ में 14 साल तक की सजा सुनाई गई । इसके बाद कोर्ट ने इमरान खान और बुशरा बीबी के निकाह को भी अवैध घोषित कर दिया क्योंकि इनपर गैर इस्लामिक निकाह करने का इल्जाम लगाया और साथ ही साथ जेल की भी सजा सुनाई ।
पिछले हफ्ते इमरान खान को ‘साइफर केश’ में 10 साल तक जेल की सजा सुनाई गई है , क्युकी उनपर सिक्रिट लीक करने के मामले में दोषी ठहराया गया है । इसके अगले ही दिन 31 जनवरी को इनको ‘तोशाखाना मामले’ में 14 साल तक की सजा सुनाई गई । इसके बाद कोर्ट ने इमरान खान और बुशरा बीबी के निकाह को भी अवैध घोषित कर दिया क्योंकि इनपर गैर इस्लामिक निकाह करने का इल्जाम लगाया और साथ ही साथ जेल की भी सजा सुनाई ।