बरेली बवालः तीन बार पहले भी हुई थी माहौल खराब करने की कोशिश, जानें कब-कब हो चुका है बवाल

Arjun
By Arjun

बरेली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। मौलाना तौकीर रजा के बुलावे में आई भीड़ में कुछ अराजक तत्वों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद तोड़फोड़ हो गई। तीन लोग घायल हो गए। हालांकि, अब मामला पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि सभी कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न करके लौट रहे थे, तभी कुछ अराजक तत्वों और वहां मौजूद लोगों के बीच आपस में विवाद हो गया। पुलिस ने मौके पर मामले को संभाल लिया था। अब हालत नियंत्रण में हैं, जो भी अराजक तत्वों हैं, उनके खिलाफ कड़ी करवाई की जायेगी। इस पूरे मामले में तीन लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ ने एक बाइक सवार को रोका और उसकी पिटाई कर दी। उसने भागकर जान बचाई। भीड़ ने उसकी बाइक में तोड़फोड़ भी की। दुकानों पर पथराव किया। बताया जा रहा है कि पथराव से तीन लोग जख्मी हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने भीड़ को खदेड़ा।

सूचना मिलते ही डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

इससे पहले इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर ने गिरफ्तारी देने से पहले आला हजरत मस्जिद में नमाज पढ़ी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तुम हम पर बुलडोजर चलाओगे तो हम भी खामोश नहीं रहेंगे। हम, हमपर हमला करने वालों की जान ले लेंगे। सुप्रीम कोर्ट संज्ञान नहीं लेगा तो उन्हें संवैधानिक अधिकार प्राप्त है।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी ने अपराध किया है तो उसको गिरफ्तार कीजिए, उसकी बिल्डिंग ने कोई अपराध नहीं किया है। मदरसे और मस्जिद ने कोई अपराध नहीं किया है। कोर्ट के अधिकारों का हनन हो रहा है। पुलिस बेईमानी करके सरकार के दबाव में काम कर रही है। हम इस बेईमानी के खिलाफ अब रूकने वाले नहीं हैं। यह आंदोलन बरेली से शुरू कर रहे हैं।

उन्होंने हल्द्वानी में बवाल को लेकर कहा कि बुलडोजर अगर हमारे घर पर चला दोगो तो हम अंधे और बहरे बने बैठे रहेंगे। अब किसी बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यूपी के बरेली में बवाल और तोड़फोड़, तीन घायल, भारी फोर्स तैनात

बरेली में पथराव-तोड़फोड़: मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन से लौटी भीड़ हुई बेकाबू, दुकानों में आगजनी की कोशिश

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 09 Feb 2024 04:25 PM IST
सार

Bareilly News: बरेली में मौलाना तौकीर रजा खां के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार सुबह से गहमागहमी का माहौल बना हुआ था। शाम होते-होते बवाल हो गया। श्यामगंज में भीड़ ने पथराव कर दिया, जिससे दहशत फैल गई। दो युवकों को बुरी तरह पीटा गया।

Panic spread due to stone pelting after maulana tauqeer raza protest in Bareilly

सड़क पर पड़ी बाइक उठाती पुलिसकर्मी – फोटो newsplusehub 

विस्तार

बरेली के श्यामगंज में शुक्रवार शाम को बवाल हो गया। दोपहर के वक्त आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी देकर विरोध जताया। गिरफ्तारी से पहले वह इस्लामिया मैदान के पास आला हजरत मस्जिद पहुंचे। यहां उन्होंने जुमे की नमाज अदा

मौलाना तौकीर रजा के समर्थन में भारी भीड़ जुटी। भीड़ ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। बाद में मौलाना की अपील के बाद भीड़ वहां से चली गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद शाम करीब चार बजे श्यामगंज में अराजकतत्वों की भीड़ ने बवाल कर दिया। भीड़ ने पथराव और तोड़फोड़ की। इससे बाजार में दहशत फैल गई।

नारेबाजी करते हुई आई भीड़ 
साहू गोपीनाथ स्कूल की ओर से डेढ़ से दो हजार लोग नारेबाजी करते हुए श्यामगंज पुल के नीचे पहुंचे और दुकानदारों पर हमलावर हो गए। आनन-फानन में दुकानों के शटर गिरने लगे। सड़क पर खड़ी बाइकों को गिराते हुए भीड़ आगे बढ़ी। बुजुर्ग दुकानदार हरप्रीत सिंह को पीट दिया। यह भी आरोप है कि दुकानों ने आगजनी की कोशिश की गई।

श्यामगंज चौराहे पर मौजूद दुकानदार राजीव ने बताया कि भीड़ को हंगामा करते देख दुकानदारों ने शटर गिराने शुरू कर दिए। श्यामगंज चौराहे से कुछ पुलिसकर्मी पिलर नंबर सात के पास पहुंचे और भीड़ को शांत कराने की कोशिश की तो वे शाहदाना की ओर मुड़ गए। पिलर नंबर 10 के नीचे फूलों की दुकान लगाए बैठे शिवम को 18-20 लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह भागकर उसने जान बचाई।

भीड़ ने बाइक सवार को पीटा 

श्यामगंज में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के सामने भीड़ ने एक बाइक सवार को रोक लिया। उस पर सवार दो युवकों की पिटाई कर दी। दोनों ने भागकर जान बचाई। भीड़ ने बाइक में तोड़फोड़ कर दी। पथराव भी किया, जिससे तीन लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि पथराव में दो-तीन लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पेट्रोल पंप संचालकों ने परिसर से हटवाए ट्रक
श्यामगंज में माहौल बिगड़ने और पुलिस की ओर से भीड़ को तितर-बितर करने की सूचना पर मालियों की पुलिया स्थित पेट्रोल पंप संचालक घबरा गए। वे परिसर में खड़े ट्रक व अन्य वाहन को उनके चालकों से बाहर कहीं और ले जाने का दबाव बनाने लगे। तर्क दिया कि उग्र भीड़ ने अगर पंप पर कोई घटना की तो बड़ा हादसा होने की आशंका है।

स्कूलों की छुट्टी के मैसेज से घबराए अभिभावक
मौखिक निर्देश पर स्कूलों में छुट्टी कर दी गई तो शहर में माहौल गरमा गया। अचानक बच्चों को घर ले जाने का मैसेज आया तो अभिभावक भी चौंक गए। तमाम लोग पुलिस और मीडिया के लोगों को कॉल करके सच जानने लगे। बाजार बंद होने को लेकर भी चर्चा रही। हालांकि बाद में लोगों को हकीकत पता लगी।

Share This Article
Leave a comment