Sora AI Kya Hai: ये AI Tool किसी भी Text को बना देगा वीडियो में, जाने पूरी डिटेल्स!

Arjun
By Arjun
Sora AI Kya Hai: आज पूरी दुनिया में AI (Artificial Intelligence) टूल्स का इस्तमाल बढ़ते जा रहे हैं, जिसके कारण लोगो को भी अब AI टूल्स इस्तमाल करने में मजा आने लगा हैं। जैसे OpenAI द्वारा बनाया गया ChatGPT आज पूरी दुनिया इस्तमाल कर रही हैं।
ChatGPT एक इस तरह का AI हैं जो आपके किसी भी प्रश्न का उत्तर सिर्फ कुछ सेकंडों में दे सकता हैं, इसके आलावा कई ओर AI टूल्स आज दुनिया में मौजूद हैं जिनकी मदद से आप सिर्फ टेक्स्ट लिखकर कोई भी Image बना सकते हैं। अब इसी AI Tools बनाने की दुनिया में OpenAI कंपनी ने एक ऐसा AI बनाया हैं जिसकी मदद से आप किसी भी Text को वीडियो में बदल सकते हैं।
जी आपने बिलकुल सही पढ़ा अब AI की मदद से आप रियलिस्टिक विडियोज भी बना सकते हैं। OpenAI ने अपने इस नए AI का नाम Sora रखा हैं, पर बहुत सारे लोगो को अभी तक इस Sora AI के बारे में अधिक जानकारी नहीं हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Sora AI Kya Hai के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपको Sora AI Kya Hai के बारे में जानकारी मिल सके।
Sora AI Kya Hai
Sora AI Kya Hai

Sora AI Kya Hai?

Sora AI, एक शानदार AI टूल हैं जो किसी भी Text Prompt को एक मिनट की शानदार वीडियो में बदल सकता हैं। इसे ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने ही लॉन्च किया हैं, और इसकी लॉन्च की जानकारी इन्होंने सभी के साथ Twitter पर शेयर की हैं। इस टूल का इस्तमाल करने के लिए आपको इसे सिर्फ एक Text Prompt देना हैं फिर ये उस Text को वीडियो में बदल देगा।

इसके आलावा OpenAI के मालिक Sam Altman ने अपने ट्विटर पर लोगो के साथ Sora AI की जानकारी शेयर करते हुए सभी से कहा कि आप मुझे बताए आप किस Text को वीडियो में कन्वर्ट करवाना चाहते हैं तो मैं आपको Sora से उन Text को वीडियो में कन्वर्ट करके आपके साथ शेयर करूंगा।

इसके बाद बहुत सारे लोगो ने Sam Altman के ट्वीट पर अपने Text को कमेंट किया की वो इस तरह के टेक्स्ट को वीडियो में बदलवाना चाहते हैं। जिसके बाद Sam ने कुछ लोगो के Text को वीडियो में बदलकर दिया, और जिन्हे देखने के बाद लगभग सभी लोग हैरान से रह गए।

Sora OpenAI ने बनाई इस तरह की वीडियो

Sam Altman के Sora AI वाले ट्वीट पर एक सख्श ने लिखा की आप मुझे इस टेक्स्ट को वीडियो में बनाकर दो “A half duck half dragon flies through a beautiful sunset with a hamster dressed in adventure gear on its back”

इस टेक्स्ट को रिप्लाई देते हुए Sam ने Sora AI से वीडियो बनाई जिसे अभी आप नीचे देख सकते हैं। अगर ये वीडियो देखा जाए तो सही मायने में OpenAI के इस ने AI ने काफी अच्छा वीडियो बनाया हैं।

वही एक यूजर ने Sam को लिखा कि इस Text को वीडियो में बनाओ “A bicycle race on ocean with different animals as athletes riding the bicycles with drone camera view”

OpenAI के इस नए AI Sora ने उपर दिए हुए Text को कुछ इस तरह के वीडियो में बदल दिया जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

सभी के लिए होगा जल्द!

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OpenAI ने अभी Sora को कुछ लिमिटेड लोगो के लिए ही लॉन्च किया हैं इसलिए इसका Access अभी सभी के पास नही हैं, पर आने वाले समय में Sora को OpenAI सभी पब्लिक के लिए लॉन्च करने वाली हैं।

हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके लिए कोई ऑफिशियल डेट जारी नही की हैं, पर रिपोर्ट्स के अनुसार Sora AI जल्द ही सभी के लिए लॉन्च हो सकता हैं।हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Sora AI Kya Hai के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Sora AI Kya Hai की जानकारी मिल सके।

 

Share This Article
Leave a comment