Lok Sabha Elections 2024: प्रियंका गांधी ने इस बातचीत के दौरान अवध में श्रावस्ती लोकसभा सीट की भी मांग की. उन्होंने कहा कि अगर श्रावस्ती सीट दे दें तो अच्छा रहेगा.
I.N.D.I.A. Alliance In UP: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का ऐलान कुछ ही घंटों में होने वाला है. इस बीच खबर सामने आई है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुधवार (21 फरवरी) को सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत की.
अखिलेश यादव के साथ हुई बातचीत में प्रियंका गांधी ने मुरादाबाद सीट की अपनी जिद छोड़ दी है. जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 10 बजे के करीब अखिलेश यादव से फोन पर बात की. इस दौरान प्रियंका ने अखिलेश से कहा कि बुलंदशहर और हाथरस की सीट जो पश्चिमी यूपी में आपने दिया है, उसकी जगह दो कोई अच्छी सीट हमें दे दें.
मुरादाबाद सीट की प्रियंका गांधी ने छोड़ी जिद
प्रियंका गांधी ने इस बातचीत के दौरान अवध में श्रावस्ती लोकसभा सीट की भी मांग की. उन्होंने कहा कि अगर श्रावस्ती सीट दे दें तो अच्छा रहेगा. साथ ही यह भी कहा कि इन बातों पर आप विचार कर लीजिएगा, लेकिन गठबंधन की घोषणा आज ही हो जाए.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस आग्रह पर हामी भरी है. उन्होंने कहा कि आपके प्रस्ताव पर विचार जरूर होगा. कोई बीच का रास्ता निकाला जाएगा और आज ही गठबंधन की घोषणा कर देते हैं. हालांकि, अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छा होता कि आपकी और राहुल गांधी की मेरी मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस होती और गठबंधन का ऐलान होता.
Related Post
जल्द होगी सपा और कांग्रेस की रैली
इस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरी तबियत थोड़ी ठीक नहीं है और अब काफी देर हो चुकी है. माहौल खराब हो रहा है. कार्यकर्ता भ्रमित हैं. ऐसे में देर ना किया जाए. साथ में रैली की जाएगी. तीनों की संयुक्त रैली जल्द आयोजित की जाएगी. उसका रोडमैप बना लिया जाएगा. इसके लिये अशोक गहलोत से मेरी बात हो रही है और रामगोपाल यादव से बात करके आप और हम तय कर लेंगे.