उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कल यानी 01 मार्च से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. मौसम का ये मिजाज 03 मार्च तक देखने को मिलेगा. 01 और 02 मार्च को बारिश और बर्फबारी की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेंगी.
IMD Weather Update: फरवरी के आखिरी दिन और मार्च की शुरुआत बारिश और बर्फबारी के साथ होगी. मौसम विभाग की मानें तो आज रात से उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में मौसम करवट लेगा. 29 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो जाएगा. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कल यानी 01 मार्च से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. मौसम का ये मिजाज 03 मार्च तक देखने को मिलेगा. 01 और 02 मार्च को बारिश और बर्फबारी की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेंगी.
मौसम विभाग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मैप के जरिए उन राज्यों के बारे में बताया है जहां मार्च के पहले दिन बारिश और बर्फबारी हो सकती है. आप नीचे मैप में देख सकते हैं कैसे मार्च के पहले दिन देश के आधे हिस्से में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 01 मार्च को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में 01 और 02 मार्च को ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इस दौरान 01 और 02 मार्च को सुदूर इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो 01 और 02 मार्च को हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है. मौसम का ये मिजाज हिमाचल प्रदेश में 05 मार्च तक देखने को मिल सकता है.
वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो यहां 01 और 02 मार्च को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. इसी के साथ, 01 और 02 मार्च को उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिलेगी.
दिल्ली के मौसम का हाल?
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 01 मार्च की रात को गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 02 मार्च को देश की राजधानी नई दिल्ली में आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. वहीं, गरज के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो 02 मार्च को हरियाणा में सुदूर इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में 01 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, 02 मार्च को ज्यादातर इलाकों में बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. 03 मार्च को कुछ स्थानों पर ही बारिश होगी.