JM Financial share Price:
जेएम फाइनेंशियल के शेयर में आज 8% की गिरावट देखने को मिली। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कंपनी पर किसी भी डेट सिक्योरिटीज के पब्लिक ऑफर में लीड मैनेजर काम करने से रोक लगा दी है।
JM Financial Share Price
आज के समय में हर कोई अपना पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहता है। जहां लोग पहले ज्यादातर FD आदि में अपना पैसा निवेश करते थे। वहीं लोग आज बाजार में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं।
शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों को कंपनियों के शेयर भाव पर नजर रखना पड़ती है। इसलिए आज हम इस पोस्ट में JM Financial share Price के बारे जानेंगे कि आज JM Financial Limited कंपनी का शेयर भाव कितना है।
JM Financial के शेयर में आज 11 मार्च को शुरुआती कारोबार में 8% से अधिक गिरावट देखने को मिली। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कंपनी पर किसी भी डेट सिक्योरिटीज के पब्लिक ऑफर में लीड मैनेजर का काम करने से रोक लगा दी है। इसी के बाद शेयरों में यह जोरदार गिरावट देखने को मिली है।
अब अगर JM Financial Share Price की बात की जाए तो जेएम फाइनेंशियल का शेयर 79.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
शेयर का नाम | आज का भाव (बाजार खुलने पर) |
JM Financial Limited | ₹79.50 प्रति शेयर |
क्या कहा SEBI ने?
सेबी ने गलत ट्रेड प्रैक्टिस के कारण JM Financial पर यह रोक लगाई है। SEBI ने उन्हें एक अंतरिम आदेश में कहा है कि जेएम फाइनेंशियल उन डेट सिक्योरिटीज के पब्लिक इश्यू में 60 दिन के लिए लीड मैनेजर के रूप में काम कर सकती है, जो उनके पास मौजूदा समय में है।
SEBI ने साल 2023 के दौरान आए नाॅ-कन्वर्टिबल डिबेंचर के पब्लिक इश्यू के नियमित जांच के बाद आदेश दिया है। सेबी ने जांच के बाद पाया है कि जेएम फाइनेंशियल ने मिलकर फर्जीवाड़ा किया है।
उसकी एक सहयोगी कंपनी ने इस इश्यू में पैसे लगाने के लिए रिटेल इन्वेस्टर्स को फंड उपलब्ध कराए। फिर उनसे यह सिक्योरिटीज खरीद लिए। फिर इन्हें लॉस पर बेच दिया। सेबी ने कहा कि यह अंतरिम आदेश रिकॉर्ड पर उपलब्ध डॉक्यूमेंट्स पर आधारित था और इस मामले की जांच 6 महीने में पूरी हो जाएगी।
क्या कहां RBI ने?
इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट लिमिटेड को इनिशियल पब्लिक ऑफर के बदले लोन देने और और शेयरों व डिबेंचर के बदले किसी भी प्रकार का फाइनेंस करने से रोक दिया था।
रेगुलेटर ने कहा था कि जेएम फाइनेंशियल और उसके साथ जुड़ी ग्रुप की कंपनी ने प्रथम दृश्य लाभ के साथ कुछ निवेशकों को एक सुनिश्चित तरीके से बाहर निकलने का का रास्ता दिया। साथ ही उन्हें नियामकीय आदेशों का उल्लंघन करते हुए पब्लिक इश्यू में आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया था।
JM Financial Limited के शेयर भाव में रोज छोटे मोटे बदलाव होते रहते हैं। जेएम फाइनेंशियल के अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।
52 Week High और 52 Week Low
JM Financial Limited कंपनी का शेयर बाजर में 52 Week High शेयर भाव 114.85 है। और 52 Week Low 57.85 रुपए हैं।
शेयर बाजार में किसी भी कंपनी का 52 Week Lowest और 52 Week Highest बहुत ज्यादा मायने रखता हैं क्योंकि इससे आप पता लगा सकते है कि किसी कंपनी का शेयर भाव अपने पिछले 52 हफ्तों में कितना नीचे गया हैं और कितना ऊपर आया हैं।
Disclaimer
News Plusehub पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। और ऐसी ही और जानकारी के लिए वेबसाइट को फॉलो करे |