BSEB Bihar Board 10th Result 2024 live declared : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट Direct Link , रोल नंबर डालकर करें चेक
BSEB Bihar Board 10th Result 2024 live updates: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ देर में जारी होने वाला है। 1.30 बजे मैट्रिक रिजल्ट results.biharboardonline.com व bsebmatric.org पर चेक कर सकेंगे।
BSEB Bihar Board 10th Result 2024 live updates , sarkari result 10th 2024 : बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट bsebmatric.org , biharboardonline.bihar.gov.in , व results.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा livehindustan.com पर भी बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर रिजल्ट चेक करें।
इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में साढ़े 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर ( Bihar Board Matric Toppers 2024 ) छात्रों का साक्षात्कार कुछ दिन पहले ही पूरा कर लिया गया था। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड मैट्रिक के विद्यार्थियों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाने आवश्यक हैं। जो छात्र एक यो दो विषयों में फेल होंगे, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठकर पास होने का मौका मिलेगा।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस लिंक से कर सकेंगे चेक
पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं में 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। पिछले साल साल 2022 की तुलना में 1.16 फीसदी ज्यादा रिजल्ट था। मेरिट लिस्ट में 90 विद्यार्थी शामिल थे। टॉप-पांच में 21 विद्यार्थी शामिल थे। शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल का छात्र मो. रुम्मान अशरफ ने 97.8 फीसदी यानी 489 अंक लाकर राज्य में टॉप किया था। बिहार बोर्ड ने गत वर्षों में अपनी परीक्षा प्रणाली में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं जिसके फलस्वरूप समिति वर्ष 2019 से लगातार इंटरमीडिएट व मैट्रिक का रिजल्ट ( Bihar Board BSEB Class 10th Matric Result 2024 Direct Link ) देश के अन्य अन्य परीक्षा बार्डों की तुलना में पहले प्रकाशित कर रही है। इन तकनीक आधारित सुधारों का ही परिणाम है कि इस वर्ष 2024 में भी 16 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट एक माह से भी कम दिनों में जारी किया जा रहा है।
BSEB Bihar board 10th result 2024 live updates:टॉप 10 में से 10 स्टूडेंट्स सिमुलतला आवसीय विद्यालय जमुई के
BSEB Bihar board 10th result 2024 live updates:इस साल टॉप 10 में से 10 स्टूडेंट्स सिमुलतला आवसीय विद्यालय जमुई के हैं। पिछले साल से यह संख्या बढ़ी है। आपको बता दें कि इसे टॉपर्स की फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि इस साल टॉप 10 में 51 स्टूडेंट्स हैं।
BSEB Bihar board 10th result 2024 live updates: 13 लाख 79 हजार स्टूडेंट्स हुए पास
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख, 64, 252 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, इनमें 8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के थें।इनमें 13 लाख 79 हजार स्टूडेंट्स हुए पास, जिनमें 6 लाख लड़के पास
हुए हैं और 699549 लड़किया पास हुईहैं।
हुए हैं और 699549 लड़किया पास हुईहैं।
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में 7वीं रैंक पर 6 स्टूडेंट्स
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में 7वीं रैंक पर 6 स्टूडेंट्स हैं। यहां देखें लिस्ट
रैंक 7- प्रिया कुमारी, भोजपुर- 482
रैंक 7- सत्यम शिवांश, बक्सर – 482
रैंक 7- मुस्कान कुमारी, शिवहर – 482
रैंक 7- शिवम कुमार चौधरी, दरभंगा – 482
रैंक 7- सुमन कुमार , दरभंगा- 482
रैंक 7- फातिमा निसर , समस्तीपुर- 482
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में छठी रैंक पर 8 स्टूडेंट्स
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में छठी रैंक पर 8 स्टूडेंट्स हैं। यहां देखें लिस्ट
रैंक 6 – सानिया कुमारी, खगड़िया- 483
रैंक 6 अनामिका कुमारी, लखीसराय- 483
रैंक 6 विक्की कुमार, जमुई- 483
रैंक 6 शालिनी कुमारी, मुंगेर- 483
रैंक 6 सौरभ कुमार, सुपौल- 483
रैंक 6 दीपिका कुमारी, सुपौल- 483
रैंक 6 सपना कुमारी, नवादीह – 483
रैंक 6 जोहेर अहमद, सिवान- 483
Bihar Board 10th Result 2024 live: कितने विद्यार्थियों की आई फर्स्ट डिविजन
Bihar Board 10th Result 2024 live: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024- इस साल कुल 4,52,302 छात्रों को प्रथम श्रेणी, 524965 को द्वितीय और 380732 छात्रों को तृतीय श्रेणी मिली। बीएसईबी परीक्षा में बैठने वाले कुल 16,64,252 छात्रों (8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के) में से 13,79,842 छात्र (6,99,549 लड़कियां और 6,80,293 लड़के) उत्तीर्ण हुए हैं।
Bihar Board 10th Result 2024 live: चार बच्चों को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान
Bihar Board 10th Result 2024 live: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी और साजिया परवीन ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। चारों ने 486 अंक हासिल किए हैं।
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट के टॉप 5 टॉपर
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट के टॉप 5 टॉपर
रैंक -1 – शिवांकर कुमार, पूर्णिया, 489 मार्क्स
रैंक 2- आदर्श कुमार, समस्तीपुर, 488 मार्क्स
रैंक 3 – आदित्य कुमार , जमुई, 486 मार्क्स
रैंक 3 – सुमार कुमार पूर्वे, मधुबनी, 486 मार्क्स
रैंक 3 – पलक कुमारी , हस्सेपुर एकमा , 486 मार्क्स
रैंक 3 – सजिया परवीन , वैशाली 486 मार्क्स
रैंक 4 – अजीत कुमार, जहांनाबाद, 485 मार्क्स
रैंक 4 – राहुल कुमार, केवरा, 485 मार्क्स
रैंक 5 – हरे राम कुमार, चकन्द्रा, 484 मार्क्स
रैंक 5- सेजल कुमारी, औरंगाबाद, 484 मार्क्स
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल पूर्णिया से शिवांकर कुमार टॉपर रहे हैं। वहीं समस्तीपुर के आदर्श कुमार सेकेंड टॉपर बने हैं।
रैंक -1 – शिवांकर कुमार, पूर्णिया, 489 मार्क्स
रैंक 2- आदर्श कुमार, समस्तीपुर, 488 मार्क्स
रैंक 3 – आदित्य कुमार , जमुई, 486 मार्क्स
रैंक 3 – सुमार कुमार पूर्वे, मधुबनी, 486 मार्क्स
रैंक 3 – पलक कुमारी , हस्सेपुर एकमा , 486 मार्क्स
रैंक 3 – सजिया परवीन , 486 मार्क्स
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपरों को पुरस्कार देगा बिहार बोर्ड
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपरों को पुरस्कार देगा बिहार बोर्ड
-प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 1 लाख रुपये,मेडल, लैपटॉप,
-सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप,
-थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप,
Bihar Board 10th Result 2024 live : टॉपर्स को मिलेगी प्रोत्साहन राशि एवं लैपटॉप
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में प्रथम स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को 1 लाख, द्वितीय स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को 75 हजार एवं तृतीत स्थान पर आने वाले छात्र को 50 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा और साथ ही प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप प्रदान किया जायेगा।
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पूर्णिया के शिवांकर ने किया टॉप
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पूर्णिया जिला स्कूल के शिवांकर ने टॉप किया है। समस्तीपुर के आदर्श दूसरे स्थान पर रहे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में 51 विद्यार्थी शामिल रहे।
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़कियां आगे
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 13 लाख 79 हजार 842 छात्र सफल हुए हैं। 452302 पहली डिविजन पास हुए हैं। 6 लाख लड़के पास हुए हैं और 699549 लड़किया पास हुईं।
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट इस बार 82.91 प्रतिशत रहा
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 82.91 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। 452302 विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी मिली है।
BSEB Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी
BSEB Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in , secondary.biharboardonline.com व onlinebseb.in.result-php.co/matric पर चेक कर सकते हैं।
Bihar Board 10th Result 2024 live : टॉपर को मिलेंगे एक लाख रुपए व लैपटॉप
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को एक-एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा। इसके अलावा एक लैपटॉप व एक किंडर ई-बुक रीडर दिया जाएगा। वहीं मेधा सूची में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडर ई-बुक रीडर और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये के अलावा एक लैपटॉप और किंडर-ई-बुक रीडर दिया जाएगा।
Bihar Board 10th Result 2024 live : इन वेबसाइट्स पर चेक करें बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कई सर्वर पर जारी किया जाएगा। अगर एक साइट पर आप रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो दूसरी वेबसाइट पर जा सकते हैं । बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 चेक करने वेबसाइट इस प्रकार हैं –
results.biharboardonline.com
bsebmatric.org
biharboardonline.bihar.gov.in
secondary.biharboardonline.com
onlinebseb.in.result-php.co/matric
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट पर ये डिटेल्स दी गई होंगी
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स biharboardonline.bihar.gov.in , bsebmatric.org और results.biharboardonline.com पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। मार्कशीट डाउनलोड करेंगे। मार्कशीट पर छात्र का नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, विषयवार पूर्ण और उत्तीर्ण अंक, विषयवार थ्योरी और प्रैक्टिकल अंक, विषयवार कुल अंक, कुल अंक और परिणाम स्थिति और डिविजन की जानकारी दी गई होगी। ये सभी डिटेल्स अच्छे से चेक कर लें।
Why Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट अपलोड, लिंक होने वाला एक्टिव
Bihar Board 10th Result 2024 live : सूत्रों से पता चला है कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 1.30 बजे बिहार बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे ही शुरू होगी, यह लिंक दिखने लगेगा। अभी बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक विजिबल नहीं किया गया है। बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही सेकेंडरी रिजल्ट के नाम एक एक्टिव लिंक दिखने लगेगा। स्टूडेंट्स रोल नंबर व रोड डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Bihar Board 10th Result 2024 Live: बोर्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे
Bihar Board 10th Result 2024 Live: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कुछ ही देर में बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी करने वाली है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और अन्य अधिकारी बोर्ड ऑफिस पहुंच गए हैं। सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंच तैयार हो चुका है। जल्द ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का लिंक दिखने वाला है
Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com पर देखा जा सकेगा। रिजल्ट जारी होते ही यहां आप सिर्फ रोल नंबर व रोल कोड डालकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार भी पिछले साल की तरह टॉपरों की भरमार है।