कासगंज। लोकसभा चुनाव से संबंधित कोई जानकारी एवं शिकायत के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 40 में कंट्रोल रूम बनाया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि किसी भी जानकारी या शिकायत कंट्रोल रूम के नंबरों 05744-297228, 05744-272088, 05744-272105, टोल फ्री नंबर- 1950 पर की जा सकती है। इसके अलावा सामान्य प्रेक्षक ललित कुमार दाहिमा का मोबाइल नंबर 6396555917 है। पुलिस प्रेक्षक योगेश दाधीच का मोबाइल नंबर 7464845937 है। वहीं व्यय प्रेक्षक राम सिंह गुर्जर का मोबाइल नंबर 6398869564 है। इन नंबरों पर कॉल करके भी प्रेक्षकों से संपर्क किया जा सकता है।