Akash deep Profile: आकाश दीप का रांची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू हुआ है. महज 10 गेंदों के अंदर उन्होंने अपने डेब्यू को ड्रीम डेब्यू साबित कर दिया. लेकिन एक समय ऐसा था जब 6 महीनों के अंदर उनके पिता और भाई की मौत हो गई थी.
Akash deep, India Vs England 4th Test: तेज गेंदबाज आकाश दीप ने रांची में इंग्लैंड के 23 फरवरी 2024 को डेब्यू किया, क्या कमाल का डेब्यू रहा… उन्होंने पहले ही सेशन में अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी. महज 10 गेंदों के अंदर आकाश ने ‘बैजबॉल’ खेल रही इंग्लैंड टीम को मजा चखा दिया. उन्होंने इन 10 गेंदों के अंदर 3 विकेट झटके.