Delhi Weather: दिल्ली-नोएडा में अभी ठंड की पिक्चर बाकी है! बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, आज बारिश के भी आसार

Arjun
By Arjun

Delhi-Noida Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से बढ़ रही गर्मी पर ब्रेक लगा है। कल से ही राजधानी में तेज हवाओं की वजह से तापमान में कमी आई है। इसके अलावा घने बादल भी छाए हुए हैं, आज मौसम विभाग ने राजधानी में बारिश के आसार भी जताए हैं।

नई दिल्ली: फरवरी में पिछले कुछ दिनों से गर्मी लगातार बढ़ रही थी। बारिश के बावजूद बीते मंगलवार को तापमान 28 डिग्री से अधिक रहा। अब पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने तापमान को कम किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तापमान में और कमी आएगी। मौसम कुछ दिनों तक आरामदायक बना रहेगा। इसके अलावा दिल्ली-नोएडा के आसमान को कल से ही घने बादलों ने घेर लिया है। IMD के अनुसार हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है। कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश भी हुई है।

Share This Article
Leave a comment