SSC CPO Exam Date 2024, Eligibility, Application Fee, Vacancy, Tier 1 And Tier 2 Exam Date से संबंधित पूरी जानकारी

Arjun
By Arjun

SSC CPO Exam Date 2024, Eligibility, Application Fee, Vacancy, Tier 1 And Tier 2 Exam Date से संबंधित पूरी जानकारी

SSC CPO Exam Date 2024, भर्ती 2024 के जरिए Delhi police, Sub Inspector एवं अन्य पदो पर भर्ती की जाएगी। भर्ती परीक्षा computer based ली जाएगी। आयोग ने परीक्षा की तारीख 9, 10 और 13 मई 2024 निर्धारित की है। इस परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस व अन्य क्षेत्रों में काम करने का एक सुनहरा अवसर मिला है।

SSC CPO Exam Date 2024, को जारी कर दी गई है, अब उम्मीदवार अपनी परीक्षा के लिए तैयारी प्रारंभ कर सकते हैं, जो की विशेष रणनीति के द्वारा पिछले वर्ष की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को देख देखकर अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। यह परीक्षा के द्वारा 4187 पदो पर नियुक्ति की जाएगी।जिसके माध्यम से केंद्र सरकार के CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB, CAPFs आदि विभागों में सब-इंस्पेक्टर(SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर(ASI) पदों पर नियुक्ति का अवसर प्रदान किया गया है।

SSC CPO Exam Date 2024, को कुल तीन चरणों में और अंत में मेडिकल टेस्ट के दौरान चयन किया जाएगा, इस परीक्षा में उन लोगों को विशेष महत्व होते हैं। जो शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हैं उन विद्यार्थियों को ज़्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं होती और अभ्यर्थियों के कौशल प्रशिक्षण पेपर 1 और पेपर 2 के द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए सिलेबस के हिसाब से चलें और पिछले वर्ष की प्रश्नों को देखकर अपनी तैयारी जारी रखें, जिससे इस परीक्षा में चयनित होकर अपने भविष्य में एक अच्छा नौकरी पाकर भविष्य को संरक्षित करें ।

SSC CPO Exam kya hai?

SSC CPO Exam, के द्वारा कराया जाने वाला one day exam है , जिसके माध्यम से केंद्र सरकार के CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB, CAPFs आदि विभागों में सब-इंस्पेक्टर(SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर(ASI) पदो पर नियुक्ति कराई जाती है। इन पदों पर नियुक्त करके अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में कार्य करने का मौक़ा मिलते हैं ।

SSC CPO Exam 2024 Vacancy

SSC CPO Exam Date 2024, इस परीक्षा में कुल 4187 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसकी परीक्षा दो चरणों में पूरी की जाएगी। जिस भी अभ्यर्थी को इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना है, उन्हें भी अपनी योग्यता के अनुसार चयन कर की परीक्षा फ़ॉर्म भरा जाना चाहिए। इतने पदों पर भर्ती कर के पूरे देश के एक बड़े युवा वर्ग को रोज़गार पाने का अवसर प्रदान होगा जिससे वे सरकारी नौकरी करके लाभ उठा सकेंगे।

SSC CPO Exam 2024 Important Dates

SSC CPO Exam Date 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ नीचे दिए गए विवरण के माध्यम से देखें:-

Application Begin 4 March 2024
Last Date for Apply Online 28 March 2024
Fee Payment Last Date 29 March 2024
Correction Date 30 and 31 Match 2024
Exam Date Paper 1 9-13 May 2024
Exam Date Paper 2 Released Soon

SSC CPO Exam 2024 Age Limit

Minimum Age 20 years
Maximum Age 25 years
As per Official Notification,
Note:- Age Limit As On 1 August 2024

SSC CPO Exam 2024 Eligibility

SSC CPO Exam Date 2024, के लिए किसी भी उम्मीदवार को निम्नलिखित eligibility होनी चाहिए:-

  • Bachelor Degree in Any Stream from a UGC recognized institution
  • Driving License
SSC CPO Exam Date 2024 OTR

SSC CPO Exam Date 2024 Required Documents

  • Aadhar Card
  • Photographs
  • Signature
  • Bachelor’s degree
  • Live photograph by webcam
SSC CPO Exam Date 2024, Personal details

SSC CPO Exam 2024 Apply Online

  • Staff Selection Commission की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर apply online link पर क्लिक करें।
  • New registration option पर click करें ।
  • Submit करने के बाद login credentials generate करें ।
  • Apply Online पर click करके सभी personal details भरें ।
  • Application fee payment करके Form Submit करें ।
  • Application form का Printout निकाल कर रख लें ।
Login page

SSC CPO Exam Application Fee 2024

General / OBC/ EWS ₹100
SC / ST / EX servicemen NIL
Female (All category) NIL
First Time Correction Charge ₹200
Second Time Correction Charge ₹500
Exam Fee payment through Debit cards, Credit card, Net Banking

Official website:- Staff Selection Commission

Share This Article
Leave a comment